UK : भर्तियों के अधियाचन लटकाए तो होगी सख्त कार्रवाई, मुख्य सचिव लेंगे बैठक, अफसरों के कसेंगे पेंच धामी 

Advertisements
UK : भर्तियों के अधियाचन लटकाए तो होगी सख्त कार्रवाई, मुख्य सचिव लेंगे बैठक, अफसरों के कसेंगे पेंच धामी 
अज़हर मलिक 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के एक बार फिर कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं जहां सरकारी भर्तियों की नौकरी की राह पर रोड़ा अटकाने वाले जुम्मेदार विभागों के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कुछ भर्तियों के अधियाचन में कमियां होने की वजह से आयोग की ओर से लौटाने का संज्ञान लेते हुए बीते शुक्रवार को यह निर्देश जारी किए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब मुख्य सचिव सभी विभागों की बैठक बुलाकर अफसरों के पेच कसेंगे। मुखिया धामी ने पेपर लीक प्रकरणों के बाद अटकी भर्तियों में तेजी लाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपी दी थी। आयोग ने इन भर्तियों का कैलेंडर भी जारी भी किया था। लेकिन करीब 10 भर्तियों के अधियाचन में कमियां सामने आने पर आयोग ने इन्हें लौटा दिया था।
जिम्मेदार विभागों के स्तर से अधियाचनों को दुरुस्त कर दोबारा आयोग को भेजने में ढीला रवैया अपनाने पर मुखिया धामी नाराज हैं। उन्होंने एक निजी अख़बार से विशेष बातचीत  करते समय कहा कि ऐसे विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जो कि अधियाचन जानबूझकर लटकाएंगे। उन्होंने मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु को निर्देश दिए हैं।  सभी विभागों की बैठक बुलाकर समीक्षा करें और नज़रे बनाए रखें। अधियाचन भेजने में लापरवाही या हीलाहवाली वालों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ कटोर कार्रवाई करें।
अब हर 15 वें दिन होगी जांच
उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी  ने जानकारी देते बताया  कि अब अधियाचनों की हर 15वें दिन में समीक्षा की जाएगी। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अधियाचन समय से भेजे जाएंगे, और यह सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तेरी फाइल-मेरी फाइल में अटकीं 3 भर्तियां भी
तेरी-मेरी फाइल के चक्कर में उत्तराखंड में चल रहे भर्ती अभियान की राह में विभागीय सुस्ती से अड़चन उत्पन्न हो रही है। राज्य लोक सेवा आयोग ने भर्तियों के अधियाचन लौटाए हुए हैं।  और लेकिन विभाग इनमें सुधार को तैयार नहीं हैं। राज्य लोक सेवा आयोग वैसे तो कैलेंडर के हिसाब से भर्तियां निकाल रहा है। लेकिन अधियाचन में गड़बड़ियों की वजह से मामला डगमगा  दिखाई दे रहा  है।
लगभग दस भर्तियों के अधियाचन कमियां होने की वजह से राज्य लोक सेवा आयोग लौटा चुका है। लेकिन विभागों ने इन कमियों को दूर करने में कोई उत्साह  दिखाई नहीं दे रहा है । मुखिया  धामी के सख्त निर्देशों के बावजूद हालात यह हैं कि जनवरी में निकाली जाने वाली पुलिस SI-अग्निशमन अधिकारी _221 पद की भर्ती अभी तक शुरू नहीं हो पाई।
महीने में निकाली जाने वाली पर्यावरण पर्यवेक्षक-
प्रयोगशाला सहायक 434 पद) की भर्ती भी अधियाचन की कमी दूर न होने की वजह से लटकी हुई है। मार्च में निकलने वाली मानचित्रकार-प्रारूपकार 60 पद) की भर्ती का अधियाचन भी लौटाया गया था। लेकिन अब तक लौटकर आयोग के पास नहीं आया।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *