छात्रसंघ चुनाव की मांग पर अड़े छात्र, मोबाइल टावर पर चढ़कर दी आत्मदाह की चेतावनी
देहरादून dav पीजी कॉलेज के छात्रों का सब्र का बांध अब टूटता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को अब आत्मदाह देने की चेतावनी पड़ रही है। लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आज डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र मोबाइल टावर पर चढ़ गए। इतना ही नहीं टावर पर चढ़े छात्र ने पेट्रोल की बोटल हाथ में लेकर आत्मदाह की भी चेतावनी दी। साथ ही जल्द चुनाव कराने की भी मांग की। उधर छात्रों की इस हरकत के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने की भी तमाम कोशिश की। लेकिन छात्र चुनाव कराने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों का आरोप है की सरकार छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर गंभीरता नहीं ले रही है और चुनाव कराने में आनाकानी कर रही है। ऐसे में यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वह कड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत चल रही है। बता दें की छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर छात्र उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर चुके है। मंत्री ने छात्रों को चुनाव की तिथि जल्द तय करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक तिथि घोषित नहीं हुई जिसके बाद अब छात्र अक्रामक हो गए है।