जिलाधिकारी सविन बंसल का उप जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण
विकासनगर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, फार्मेसी, टीकाकरण कक्ष, पैथोलॉजी और एक्स-रे कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
चिकित्सालय में दवाई काउंटर बढ़ाने के निर्देश देते हुए, जिलाधिकारी ने बाहरी दवाइयां लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके अलावा, जनरल वार्ड में मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा और अगले माह दिसंबर से तीनों वक्त खाना दिए जाने की घोषणा की।
सविन बंसल ने स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) का भी निरीक्षण किया और खाली होने का कारण पूछा। साथ ही, एसडीएम और तहसीलदार की एक जॉइंट टीम गठित कर बाहरी दवाइयां लिखने पर उनकी जांच के आदेश दिए।