सरकारी स्कूल के शिक्षक का कारनामा, खुद पढाने के बजाय किराये पर रख दिया टिचर
अज़हर मलिक
स्कूल में ठेके पर शिक्षिका रखने पर प्रभारी डीईओ बेसिक ने ब्लॉक थलीसैण में सेवारत प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। प्रभारी डीईओ बेसिक ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका का निलंबन आदेश जारी कर उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय थलीसैण संबद्ध कर दिया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने बीते मंगलवार 20 सितंबर को थलीसैण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में विद्यालय में सेवारत प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत अनुपस्थित मिली थी। उन्होंने अपने स्थान पर अध्यापिका के रूप में गांव की एक लड़की को रखा था जिसे 2500 रुपये मासिक दिए जाते थे। मुख्य शिक्षाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका के वेतन पर रोक लगाने के साथ ही उपशिक्षा अधिकारी थलीसैण को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए थे। बुधवार को सीईओ पौड़ी ने अपनी रिपोर्ट प्रभारी डीईओ बेसिक को दी। प्रभारी डीईओ बेसिक सावेद आलम ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत को सेवानियमावली का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है। उन्हें उपशिक्षा अधिकारी थलीसैण कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
