प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के मामले, आप भी रहे सावधान
देहरादून : उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर इक्का-दुक्का कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कई जिलों में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया के भी तमाम मामले सामने आ रहे है हालांकि, साल 2019 की तुलना में डेंगू के मामले उतना तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं लेकिन अभी भी स्थिति काफी अधिक चिंताजनक है। इसके अलावा राहत भरी खबर यह भी है कि अभी तक डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 6 जिलों में डेंगू के मामले देखे गए है। अभी तक प्रदेश भर में 2083 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। तो वही, प्रदेश के चार जिलों में अभी तक करीब 200 से अधिक चिकनगुनिया के मामले सामने आए है। वही, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि हर तीन साल में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते है। लेकिन इस साल डेंगू के मामले उतनी तेजी से बढ़ोत्तरी नही हुई हुई है जितनी तेजी साल 2019 में देखी गई थी।
क्योंकि साल 2019 में डेंगू के करीब 10,000 मामले सामने आए थे जबकि इस साल मात्र 2,000 मामले ही सामने आए हैं। तो वही, चिकनगुनिया के 200 मामले सामने आए हैं। इस पर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सर्विलांस और लगातार मॉनिटरिंग के साथ ट्रीटमेंट के माध्यम से डेंगू और चिकनगुनिया को कंट्रोल किया गया है। यही नहीं, सबसे राहत भरी खबर यह है कि अभी तक एक भी डेंगू और चिकनगुनिया संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।