लालकुआ नगर पंचायत का सीमा विस्तार कि फिर उठी मांग

Advertisements

लालकुआ नगर पंचायत का सीमा विस्तार कि फिर उठी मांग

लालकुआ नगर पंचायत सीमा विस्तार कि एक फिर क्षेत्र के कद्दावर नेता एंव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ने मांग उठाई है उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से चल रहे धीमी गति से विकास कार्यों पर जिम्मेदार लोगों की नाकामी बताई साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण कराने की बात को लेकर वे अपने स्टैंड पर अब भी कायम है और नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण कर आसपास के क्षेत्रों को भी विकास योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है ।

 

Advertisements

 

 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एंव क्षेत्र के पूर्व विधायक नवीन दुमका द्वारा उनके प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया भी गया लेकिन कोरोना के संक्रमण काल के चलते उस दिशा में पूरी तरह से कार्य नहीं हो सका जो अब करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही सीमा विस्तार की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे।

 

 

 

 

यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रैसवार्ता में क्षेत्र के कद्दावर नेता एंव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि नगर में पिछले 10 वर्षों से विकास कार्यों की रफ्तार थमी है उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों कि बदौलत नगर में कार्य रूके हुऐ जो विकास कार्य क्षेत्र में होने चाहिए थे वह नही हो पाये है इसलिए उन्होंने जिम्मेदार लोगों की नाकामी बताई और कहा कि उन्हें तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा चौहान को नगर वासियों ने 10 वर्ष तक सेवा करने का अवसर प्रदान किया और उन्होंने क्षेत्र की महान जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया उन्होंने कहा कि उनके और उनकी पत्नी के 10 बर्ष के कार्यकाल में तहसील भवन निर्माण ,स्लाटर हाउस निर्माण, पुराना बुध बाजार स्थित कॉपलेक्स का निर्माण, हाट बाजार स्थित कॉप्लेक्स का निर्माण, नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण, नगर में हाई मास्क लाइट लगवाना ,सुंदरीकरण के क्षेत्र में अंबेडकर पार्क का निर्माण करवाना तथा नगर पंचायत की सीमा के दोनों ओर सौंदर्य गेट लगवाए गए उन्होंने यह भी कहा कि निर्धन लोगों को वितरित हुए आवासीय भवन का मार्ग भी उनकी विकास परक सोच के चलते प्रशस्त हुआ।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के क्षेत्र में भी उनके कार्यकाल में लालकुआं को गौरव हासिल हुआ और पूरे प्रदेश में लालकुआं नगर पंचायत ने प्रथम स्थान हासिल किया उन्होंने कहा कि नगर में स्वीकृत जिम के लिए भी शीघ्र ही सांसद महोदय से धनराशि रिलीज कराने का अनुरोध करेंगे उन्होंने कहा कि वह नगर पंचायत के प्रबल दावेदार हैं और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है लालकुआं क्षेत्र का समग्र विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *