20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट,
जिला प्रशासन व ट्रस्ट तैयारियों में जुटा l
सेना द्वारा बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी
एनजीटी के नियमों के तहत होगी इस बार यात्रा
सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल Hemkund Sahib के कपाट आगामी 20 मई को खोले जाएंगे इसके साथ ही 20 मई को ही लक्ष्मण मंदिर (Laxman Mandir) के कपाट खोले जाएंगे l हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से सेना के जवानों द्वारा युद्ध स्तर पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है l पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम 20 अप्रैल से शुरू हो गया था लेकिन इसके बाद मौसम विपरीत होने के कारण मार्ग से बर्फ नहीं हटाई जा सकी l बीते दो-तीन दिनों से मौसम साफ रहने के कारण मार्ग से बर्फ हटाने कार्य में तेजी आई है l
जिला प्रशासन व हेमकुंड ट्रस्ट यात्रा की तैयारियां मे जुटा गया हैं,प्रशासन व ट्रस्ट के सहयोग से यात्रा सुरक्षित व सुखद हो इसके पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं l
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य सेना के जवानों द्वारा किया जा रहा है l एक सप्ताह के अंदर बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा l उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा मार्ग पर सभी सुविधाएं यात्रा शुरू होने से पूर्व पूर्ण कर ली जाएंगी l सभी संबंधित विभागों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है l
सीमांत जनपद Chamoli में समुद्र तल से 4 हजार 339 मीटर की ऊंचाई में 5 पर्वतों के बीच सरोवर के किनारे सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब
स्थित है l प्रशासन द्वारा जगह -जगह व्यापारियों, ढाबा – होटल व्यवसायियों, घोड़े खच्चर, डडी, कंडी वालों तथा अधिकारी स्तर पर लगातार बैठके की जा रही हैं
इस वर्ष की यात्रा एनजीटी के नियमों के तहत होगी l बैठकों मे एनजीटी के तहत मानकों को पूर्ण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है l 17 किमी पैदल यात्रा मार्ग पर पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करने,घोडे-खच्चरों का पंजीकरण, बीमा, स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य होगा l