देश में बढ़ता लॉरेंस बिश्नोई का खौफ, सलमान खान के बाद अब उत्तराखंड के सर्राफा व्यापारी को दी धमकी

Advertisements

देश में बढ़ता लॉरेंस बिश्नोई का खौफ, सलमान खान के बाद अब उत्तराखंड के सर्राफा व्यापारी को दी धमकी

 

 

Advertisements

लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम जो आज देश में अपने बुरे कामों और छवि को लेकर प्रसिद्ध हो गया है। ये एक ऐसा गैंगेस्टर है जिसका खौफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा ha। वैसे तो देश में कई गैंगस्टर है जो अपने गलत कामों के चलते जेल की हवा खा रहे है लेकिन लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा गैंगस्टर है जिसके लिए जेल भी किसी महल से कम नहीं होगा। जिस जेल में जाने से लोग कतराते है वहा से बैठे बैठे ही लॉरेंस धमकियां देने पर लगा हुआ है। लॉरेंस पंजाबी सिंगर मुसेवाला की हत्या करने के जुर्म में जेल के सलाखों के पीछे है। लेकिन हत्या की सजा काट रहे लॉरेंस की दहशत अब उत्तराखंड तक पहुंच गई है। उधमसिंह नगर के काशीपुर के तीन सर्राफा कराबरियों से एक ही नंबर से फोन कॉल्स से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और ये रंगदारी लॉरेंस बिशोई गैंग के नाम पर मांगी गई है। बता दें कि लगातार मिल रहीं धमकियों के बाद आखिरकार कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे पर बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी हमले में व्यापारी बाल-बाल बच गया। उस वक्त तो बदमाश भाग गए लेकिन बाद में फिर से टोह लेने आए तो पुलिस ने पीछा किया हालांकि बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके और अंधेरे और संकरी गलियों का फायदा उठा चंपत हो गए कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे राजीव वर्मा बुधवार रात दुकान बंद कर करीब 10 बजे घर पहुंचे ही थे की के पीछे से बाइक से आए दो बदमाशों में से एक ने उन पर फायर झोंक दिया गोली की आवाज सुनकर परिवारजन घर से बाहर निकल आए और राजीव को भीतर ले गए इसी बीच सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए पुलिस के सामने ही राजीव के मोबाइल पर व्हाट्सएप्प कॉल आई कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी और कहा कि बच गया। इसके चंद मिनट बाद दोबारा एक कॉल और आयी और एक युवक का नाम लेते हुए कहा गया कि तू उसके पिता को परेशान करता है बता मामले को कैसे निपटाना है इसी दौरान जब वह ये सब बातें घर मे मौजूद पुलिस कर्मियों को बता रहे थे तभी दोबारा एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे राजीव ने उन्हें पहचान लिया। राजीव के अनुसार इनमें से दो युवक वही थे जो पहले हमला करने आए थे। इस पर पुलिस ने अपने वाहनों से बाइक का पीछा करना शुरू किया लेकिन तंग गलियों में पुलिस के वाहन नहीं घुस सके और जैसे तैसे पीछा करने के बावजूद आरोपी युवक भागने में सफल रहे। वहीं इन युवकों में से एक कि पहचान करते हुए राजीव ने कहा कि वह तीनपानी का निवासी है और उससे उसकी कोई रंजिश नहीं है।

इधर राजीव के छोटे भाई संजीव ने बताया कि मनोज अधिकारी ने उनसे रंगदारी मांगी थी और उनके कार्यालय जाकर धमकाया था। जिस पर दो दिन पहले ही कंप्लेन दर्ज करवाई थी फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, माना जा रहा है पुलिस जल्द ही आरोपियों को लेकर खुलासा कर सकती है।

 

 

 

 

छात्र से गैंगस्टर तक कैसे बदली लॉरेंस बिश्नोई की कहानी

 

 

लॉरेंस बिश्नोई एक भारतीय गैंगस्टर है जिसने देश में डर पैदा कर दिया है। ये कानून और भारतीय पुलिस के अनुसार वह एक खूंखार गैंगस्टर है। लॉरेंस का जन्म 12 फरवरी 1992 पंजाब में हुआ था।

 

 

हैरानी की बात ये ha कि लॉरेंस जेल में रहकर भी अपनी गैंग को ऑपरेट करता है। लॉरेंस का नेटवर्क ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में फैला हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई के नाम प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। वह अभी कानून और पुलिस की निगरानी में है।

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल लविंदर बिश्नोई के घर पर जन्में लॉरेंस ने अपनी स्कूली शिक्षा अबोहर के स्थानीय कॉन्वेंट स्कूल में की। लॉरेंस के माता-पिता राजस्थान से है और उनके ज्यादातर रिश्तेदार राजस्थान और हरियाणा में है। कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद लॉरेंस बिश्नोई चंडीगढ़ आया जहाँ उसने डीएवी कॉलेज में अपना दाखिला लिया और यही से उसका अपराध और जुर्म की दुनिया में शुरुआत हुई। लॉरेंस फिट था इसलिए दोस्तों ने उसे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने चुनाव लड़ने के लिए स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) नाम का एक संगठन बनाया। लॉरेंस ने चुनाव जीतने के लिए बहुत मेहनत की लेकिन वह चुनाव हार गया। जिसके बाद लॉरेंस को अपनी ये हार बर्दाश नहीं हुई और अपनी हार का बदला लेने के लिए उसने अपराध का हाथ थामा और 2011 में चुनाव जितने वाली पार्टी पर लॉरेंस बिश्नोई ने फायरिंग कर दी और मामला पुलिस तक पहुँच गया। जिसके बाद लॉरेंस पर अपराध का पहला मुकदमा दर्ज हुआ।

 

जेल में गैंग ऑपरेट करता लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई सिंगर मुसेवला की हत्या के मामले में राजस्थान के अजमेर जेल में बंद है। लेकिन लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह जेल में बंद रहने के बाद भी गैंग को चलाता और अपने नेटवर्क को लगातार बड़ा रहा है। लॉरेंस जेल में बंद रहने के बाद भी वॉट्सऐप के जरिये सुपारी लेकर जेल से ही हत्या जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे देता है। इतना ही नहीं देश का नामी गैंगस्टर गोल्डी बरार भी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का साथी है जो फिलहाल कनाडा में है।

 

 

मुसेवाला की हत्या से मची सनसनी

 

29 मई 2022 का वह दिन जब शाम को लोकप्रिय पंजाबी और विश्व प्रसिद्ध गायक रैपर सिद्धू मूसेवाला (शुभदीप सिंह सिद्धू) की हत्या हो गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार बवाल मचा और सर्च ऑपरेशन चलाए गए और साथ ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। तो वहीं कुछ समय बाद सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और उनके साथी गोल्डी बरार ने ली। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सिद्धू मूसेवाला पर लगातार फायरिंग की और सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर 30 राउंड की फायरिंग की जिसमे से 10 गोली मूसेवाला पर लगी जहां उनकी मौत हो गई। इसके पीछे सिद्धू मूसेवाला की हत्या का राज विक्की मिंडूखेड़ा है, जिसकी वजह से लॉरेंस बिश्नोई और उनकी गैंग ने विक्की मिंडूखेड़ा मर्डर लिंक्स की वजह से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी।

 

 

सलमान खान को दे चुका है जान से मारने की धमकी

 

फेमस गैंगस्टर लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। किंग सलमान पर काले हिरण मामले पर चल रहे केस के चलते लॉरेंस ने ये धमकी दी थी। बताया जाता है की राजस्थान का विश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। इसलिए उसने सलमान खान की हत्या का कई बार प्लान भी बनाया था। वहीं अब लॉरेंस की धमकियों के बाद सलमान खान की सरक्षा और भी बड़ा दी गई है।

 

करोड़ों की संपत्ति के मालिक लॉरेंस

 

लॉरेंस बिश्नोई एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है। बिश्नोई के परिवार कृषि के लिए पूर्वर्जो की जमीन है। इतना ही नहीं बिश्नोई जात होने के चलते उसकी बिश्नोई नेताओं से काफी अच्छी पकड़ भी है। जो लॉरेंस बिश्नोई कई सारे पैसे मुहैया कराकर मदद करते है। मीडिया के सूत्रों से जानकारी ha ki लॉरेंस बिश्नोई के पास 9 करोड़ संपत्ति है जो अवैध तरीके से कमाई गई है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *