अवैध वसूली का खेल हुआ फेल, जिले के पुलिस मुखिया के निर्देश पर मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार में थाना कनखल पुलिस द्वारा यातायात सुगम करने हेतु तैयार रूट में रजिस्ट्रेशन के लिए विभिन्न असमाजिक तत्वों द्वारा उगाही करने की आ रही शिकायतों पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा सख्त लहजे में इन तत्वों को चेताते हुए मातहत को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
निर्गत निर्देशों के क्रम में आज ई-रिक्शा चालक दीपक तनेजा पुत्र देवाराम तनेजा निवासी डी-44 आदर्श नगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार व अन्य चालकों की शिकायत पर अभियुक्त नवीन तेश्वर पुत्र नन्दकिशोर निवासी सतीघाट कनखल तथा अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने आदि आरोपों पर थाना कनखल में मु0अ0सं0 406/2022 धारा 384/ 323/ 504/ 506 भादवि दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी बलवा, मारपीट, अवैध हथियार रखने आदि प्रकरणों में मुकदमे दर्ज हैं।