बाबा केदार के दर पर पहुंचे राज्यपाल, तीर्थ पुरोहितों से की मुलाकात

Advertisements

बाबा केदार के दर पर पहुंचे राज्यपाल, तीर्थ पुरोहितों से की मुलाकात

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह आज रूद्रप्रयाग दौरे पर रहे जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की बाबा केदार से कामना की। राज्यपाल ने बाबा केदार के दर्शन के लिए आए तीर्थ यात्रियों से मुलाकात करते हुए केदारनाथ धाम की तमाम व्यवस्थाओं और उनमें सुधार की संभावनाओं की जानकारी ली। बता दें कि सोमवार को राज्यपाल केदारनाथ धाम पहुंचे जहां जिला प्रशासन व मंदिर समिति द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद राज्यपाल ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। केदारनाथ भ्रमण के दौरान धाम के तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम की तमाम व्यवस्थाओं और उनमें सुधार की संभावनाओं से राज्यपाल को अवगत कराया। इसके बाद राज्यपाल ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचकर उनकी प्रतिमा के भी दर्शन किए। उन्होंने केदारनाथ में तैनात राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स समेत अन्य संस्थानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान विभागों के आपसी तालमेल से ही यात्रा सुखद और सफल हो रही है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *