नैनीताल पहुंचे सूबे के मुखिया, केंद्रीय गृहमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में किया प्रतिभाग
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय नैनीताल दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित के साथ वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया। जिसके बाद सीएम धामी भाजपा कार्यकर्ताओं और नैनीताल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। सीएम 6 से 8 अक्टूबर तक नैनीताल दौरे के दौरान नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। आगामी नीति आयोग की बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही उत्तराखंड के सभी डीएम भी शिरकत करेंगे। बता दें कि सीएम धामी 6 से 8 अक्टूबर तक नैनीताल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम नीति आयोग की टीम के साथ उत्तराखंड के विकास को लेकर मंथन करेंगे। साथ ही नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश में शामिल करने को लेकर राय शुमारी करेंगे। इस बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री, सभी डीएम और सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।व