शरीफनगर के शमसान में टँकी निर्माण का मुद्दा पहुंचा पूर्व सांसद के दरबार में
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शमशान व शमशान के रास्ते में जल निगम की टँकी के निर्माण के लिए प्रस्ताव पास करने का आरोप लगाते हुए भड़के हिन्दू समुदाय के लोगों ने डीएम से शिकायत के बाद मंगलवार को पूर्व सांसद सर्वेश कुमार से प्रस्ताव को निरस्त कराने की गुहार लगाई है।
तहसील क्षेत्र के निकटवर्ती गांव शरीफ नगर के हिंदू समुदाय के लोगों ने ग्राम प्रधान पति पर फर्जी तरीके से ग्राम समाज की कीमती भूमि को अपनी खेती की भूमि से बदलने का आरोप लगाते हुए समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की थी। साथ ही गांव के शमशान के रास्ते मे टँकी निर्माण कराने का प्रस्ताव पास करने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद आज ग्रामीण भारी संख्या में पूर्व सांसद सर्वेश कुमार के आवास पर पहुंचे और सांसद से गुहार लगाते हुए शमशान की भूमि पर टंकी निर्माण को रुकवाने की मांग की। ग्रामीणों की बात पर पूर्व सांसद ने श्मशान में कोई भी टंकी निर्माण नहीं होने का आश्वासन दिया।इस दौरान चंद्रपाल सिंह, तारा सिंह, बलवीर सिंह, दिग्विजय , रामस्वरूप सिंह, ब्रजेश कुमार, दिनेश रामकिशोर, गोपाल, तारा सिंह, समेत सैकड़ो लोगों शामिल थे।