परत दर परत खुल रही अंकिता के हत्यारोपियों की दरिंदगी
देहरादून । परत दर परत अंकिता हत्या काण्ड से जुडे रहस्य खुलकर सामने आते जा रहे हैं, हाई प्रोफाल हो चुके अंकित हत्या काण्ड में कई सवाल भी उभरे और की जवाब भी सामने आये, जिसमें अंकिता के हत्या काण्ड के रहस्य की गुत्थी पुरी तरह से अनसुलझी सी रह गयी, लेकिन अब जो राज खुल रहे है वो सीधे तौर पर इशारा करते हैं कि आखिर कैसे घुट कर जी रही थी अंकिता और कैसे खुद को बचाने के संघर्ष में चली गयी अंकिता की जान, गौर करने वाली बात तो ये है कि अब कुछ बयान एसे सामने आये हैं जिनको सुनने का बाद आप भी दंग रह जाएंगे।
मेरठ निवासी पति-पत्नी करीब दो महीने पहले ऋषिकेश के वनंत्रा रिजॉर्ट में नौकरी छोड़कर गए थे। ईशिता बताती हैं कि पुलकित आर्य और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता कर्मचारियों से अभद्रता से बात करता था। बताया कि रिजॉर्ट में लड़कियों को बुलाया जाता था। पुलकित आर्य और मैनेजर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता इन लड़कियों की रजिस्टर में एंट्री करने से मना करते थे। उन्होंने बताया कि इन लड़कियों को ग्राहकों के कमरे में भेजा जाता था। खास ग्राहकों की भी रजिस्टर में एंट्री नहीं होती थी। विवेक ने बताया कि पुलकित आर्य बहुत ही गुस्सैल प्रवृत्ति का है। वह कर्मचारियों से मारपीट करता था। बताया कि पुलकित आर्य ने एक बार उनके साथ भी मारपीट की थी। ईशिता ने बताया कि वह पूर्व मंत्री के रिजॉर्ट में ढाई महीने मैनेजर रहीं हैं। उन्हें भी कई बार परेशान किया गया। वह अपने पति को लेकर वहां से खुद को बचाकर लौटीं हैं। उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट में लड़कियों को लाकर उनसे दरिंदगी होती थी। महिला ने बताया कि पूर्व मंत्री की पुत्रवधू ;पुलकित की पत्नीद्ध ने उसे रिसेप्शनिस्ट के साथ मैनेजर का भी काम दिया हुआ था, जबकि उसके पति हाउस कीपिंग का काम दखते थे। महिला ने बताया कि रिजॉर्ट में अक्सर पुलकित आर्य शराब पीकर आता था।
कर्मचारी अंकित व सौरभ रिजॉर्ट में अय्याशी का अड्डा चलाते थे। कई बार पुलकित ने उन्हें भी खाना लेकर अपने कमरे में बुलाया था, लेकिन वह नहीं गईं। वहीं पुलकित उनसे बार-बार पति को छोड़ देने के लिए कहता था। रिजॉर्ट में लड़कियों के लिए अलग से कमरा बनाया हुआ था।