उत्तराखंड के थप्पड़बाज मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को लेकर उत्तराखंड की सियासत हुई गर्म

Advertisements

उत्तराखंड के थप्पड़बाज मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को लेकर उत्तराखंड की सियासत हुई गर्म

देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और उनके गनर युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं वहीं इस मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद संज्ञान लिया है और उन्होंने साफ तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने निर्देशित किया है कि किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही ना की जाए साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से तलब किया है मामले को लेकर उत्तराखंड की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

 

Advertisements

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का विवादों से पुराना नाता है हाल ही में हुई विधानसभा भर्ती मामले में भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल विवादों में रहे थे इसके बाद अब मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा युवक की पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

इस मामले को लेकर कांग्रेस को बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया है कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरीके से एक प्रतिष्ठित पद पर बैठा हुआ व्यक्ति शरेबाजार युवक की पिटाई कर रहा है इससे साफ होता है कि उत्तराखंड सरकार आम लोगों के प्रति कितनी वफादार है उन्होंने कहा इस तरह के कृत्य करने वाले कैबिनेट मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का खुद संज्ञान लेते हुए निर्दोष पर कार्यवाही ना करने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के निर्देश के बाद आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

आज महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया गया इस मौके पर भारी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की गई इस मौके पर महानगर अध्यक्ष ने कहाँ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है जिसका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के कृत्य के लिए इस्तीफे की मांग करते हैं

वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट का साफ तौर पर यह कहना है कि उत्तराखंड की धामी सरकार आम जनता के साथ में खड़ी हुई है और इस प्रकरण पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विषय को लेकर डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिया है कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जाए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए

 

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा एक व्यक्ति से की गई मारपीट के मामले में पुलिस लगातार एक के बाद एक एकतरफा कार्रवाई कर रही है जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में डीजीपी को निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश दिए हैं लेकिन लगता है कि मंत्री जी को बचाने के लिए पुलिस एकतरफा काम कर रही है दरअसल इस पूरे मामले में दो एफ आई आर दर्ज की गई है जिनमें से पहले f.i.r. घटना वाले दिन यानी मंगलवार 2 मई को जिसमें सरेआम मारपीट कर रहे मंत्री के गनर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है कि उनके साथ सुरेंद्र सिंह नेगी और धर्मवीर नाम के व्यक्ति ने मारपीट की है और मंत्री के कपड़े और सिपाही की वर्दी फाड़ दी है साथ ही सुरेंद्र सिंह नेगी पर आरोप है कि उसने मंत्री जी के 1150 रुपए भी चुरा ली और सरकारी काम में बाधा डाली जबकि दूसरी एफआईआर क्रॉस एफआईआर के रूप में की गई है। जिसमे पीड़ित सुरेंद्र सिंह नेगी की तहरीर पर मंत्री के पी आर ओ कौशल बिजल्वाण पर तीन धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि मारपीट कर रहे गनर और थप्पड़बाज मंत्री का नाम एफआईआर में है ही नहीं यानी पुलिस ने मंत्री को बचाने की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है जो एफआईआर में दिखाई भी दे रहा है हालांकि एसएसपी देहरादून का कहना है कि जो मुकदमा सुरेंद्र सिंह नेगी की तहरीर पर किया गया इसमें गनर मंत्री के नाम का भी जिक्र है जबकि f.i.r. देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी इस पूरे मामले में मंत्री को साफ बचाया जा रहा है और कार्रवाई भी एक तरफा की जा रही है इसमें पीड़ित को ही आरोपी बना दिया गया है।

 

Advertisements

Leave a Comment