अमेरिका अखबार में मोदी सरकार के खिलाफ एड छपने से बढ़ा सियासी तापमान, इस संस्था ने छापा मोदीज मैग्नितस्की 11

Advertisements

अमेरिका अखबार में मोदी सरकार के खिलाफ एड छपने से बढ़ा सियासी तापमान, इस संस्था ने छापा मोदीज मैग्नितस्की 11

 

अमेरिका अखबार में छपे मोदी सरकार के खिलाफ एड ने भारत में खलबली मचा दी है। वॉल स्ट्रीट जर्नल नाम के अखबार में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देवास और ईडी से जुड़े अधिकारियों से कुछ लोगों पर विज्ञापन के जरिए निशाना साधा है। इतना ही नहीं इस एड में एड में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देवास और ईडी से जुड़ें अधिकारियों और नगरपालिका से जुड़े कुछ लोगों को वांटेड की तरह दिखाया गया है। उधर इस एड के छपने के ​बाद विवाद बढ़ गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने एड पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जालसाजों के जरिए अमेरिका मीडिया का हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना शर्मनाक है। वॉल स्ट्रीट जर्नल में भारत सरकार और भारत को ऐसे निशाना बनाना हैरतअंगेज रूप से वीभत्स है। बता दें कि 13 अक्टूबर को फ्रंटियर्स आॅफ फ्रीडम संस्था द्वारा एक एड प्रकाशित किया गया है। जिसका शीर्षक मोदीज मैग्नितस्की 11 रखा गया है। जारी प्रकाशित एड में कहा गया है कि मिलिए उन अधिकारियों से जिन्होंने भारत में निवेश करने को असुरक्षित जगह बनाई है। वहीं मैग्नितस्की 2016 में बनाया गया एक अमेरिकी कानून है। मैग्नितस्की कानून के तहत उन विदेशी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है जिसे अमेरिका मानवाधिकार उल्लंघन में शामिल पाता है। उधर इन दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका दौरे पर है ऐसे में इस एड के छपने से राजनीतिक चिंगारी बढ़ गई है।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *