साधुओं की बेरहमी से पिटाई से उत्तराखंड के संतो ने जताई नाराजगी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में साधुओं पर हुए हमले के बाद संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद नाराज दिख रही है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने छत्तीसगढ़ सरकार से हमले के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। महंत रवींद्र पुरी के अनुसार पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं…. बिना वजह किसी को भी पीटना ना केवल कानूनन जुर्म है बल्कि मानवता में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। लिहाजा जल्द ही अखाड़ा परिषद इस मामले को लेकर बड़ी बैठक बुलाने जा रहा है। महंत रवींद्र पुरी के अनुसार केंद्र सरकार में गृह मंत्रालय से भी इसके लिए अखाड़ा परिषद संपर्क करेगा… हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बच्चा चोरी के आरोप में गुस्साई भीड़ ने राजस्थान के रहने वाले तीन संतों पर हमला कर दिया था।