गलियारे के बीच युवकों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे वीडियो हुआ वायरल
देहरादून : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देहरादून का बताया जा रहा था वीडियो में कार सवार युवक आपस में एक दूसरे को पर जमकर लाठी-डंडे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं और गाली गलौज करते हुए सुनाई दे रहे हैं।वायरल वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद दून पुलिस भी हरकत में आई है और वीडियो की तफ्तीश करने में जुट गई है।आप को बता दे की राजधानी देहरादून में मंगलवार देर रात क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो गाड़ी दिख रही है। कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं और साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। युवक की हालत काफी गंभीर है। मामले में एसपी सिटी संरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जो युवक मारपीट कर रहे हैं उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।