खराब मेकअप करने पर महिला ने वापस मांगे पैसे, ब्यूटी पार्लर ने जमकर कर दी धुनाई
हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है खासकर की महिलाओं में परफेक्ट दिखने की होड़ मची रहती है। महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर का सहारा लेती है तो कुछ महिलाएं ऐसी भी है तो अपने फेस का ट्रीटमेंट तक करवाती है। तो वहीं एक महिला को मेकअप करवाना भारी पड़ गया है। इतना ही नहीं खराब मेकअप के चक्कर में महिला को पैसे गवाने के साथ साथ उसकी मारपीट तक हो गई। बता दें कि नदिया वालेजुकी आकर्षक होंठों के लिए ब्यूटी क्लीनिक में लिप फिलर करवाने गई थी। इस क्लीनिक में महिला ने मेकअप के बाद अपने होंठों पर लिप इंजेक्शन लगवाया। जिसके बाद नदिया के होंठों में सूजन आ गई और उनको तेज दर्द होने लगा। इतना ही नहीं नदिया के लिप से खून तक आने लगा। ऐसे में नदिया ने क्लीनिक वालों से सही ट्रीटमेंट न करने पर लिप फिलर के 8 हजार रुपए वापस की डिमांड की। उधर पैसे वापसी की जिद में अड़ी नदिया की ब्यूटी क्लीनिक वालों से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा और नदिया ने क्लीनिक वालों पर मारपीट का भी आरोप लगया। वहीं नदिया ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।