जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का logo कॉपी करने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का logo कॉपी करने वालों की अब खैर नहीं है। कॉर्बेट प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लेने वाला है जो कॉर्बेट नेशनल पार्क के लोगो का इस्तेमाल कर रहे है। कॉर्बेट प्रशासन कार्रवाई करने से पहले नोटिस जारी करेगा और फिर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा। बता दें कि खबरे सामने आ रही है कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लोगो का कई लोग निजी वेबसाइट में इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में अब कॉर्बेट प्रशासन इन लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना चुकी है। जिसके बाद अब कॉर्बेट प्रशासन इन लोगों के खिलाफ जल्द ही एक्शन लेने जा रही है। इतना ही नहीं प्रशासन ने अब लोगो का इस्तेमाल करने पर कॉपी राइट की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉर्बेट डायरेक्टर धीरज पांडेय का कहना है कि कई व्यवसाई कॉर्बेट के ऑफिसियल लोगो का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में कर रहे है जिसके चलते कई बार पर्यटक ठगी का शिकार बन रहे है। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट के ऑफिसियल logo के कॉपी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं प्रक्रिया पूरी होने के बाद logo का इस्तेमाल कर रहे व्यवसायियों को नोटिस भेजा जाएगा जिसके बाद लोगो को वेबसाइट से नहीं हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।