जल संस्थान की पेयजल लाइन का वाल्व फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद राहगीर व व्यापारी परेशान जल संस्थान बेखबर

Advertisements

लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट ( चंपावत) / बिजवल : लोहाघाट के मुख्य स्टेशन बाजार मे एनएच किनारे जल संस्थान की मुख्य पेयजल लाइन का वाल्व फटने से हजारों लीटर पानी एनएच में बह रहा है जिस कारण पैदल आने जाने वाले राहगीरों व व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/uttarkashi-police-takes-major-action-against-drug-dealers/

Advertisements

तथा इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है मंगलवार को परेशान व्यापारियों व राहगीरों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार-पांच दिन से जल संस्थान की पेयजल योजना का वाल्व फटा हुआ है जिस कारण हजारों लीटर पानी एनएच में बहकर बर्बाद हो रहा है जिससे राहगीरों के साथ व्यापारियों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है।

 

व्यापारियों ने कहा जल संस्थान के अधिकारियों को मामले का पता होने के बाद भी वाल्व को अभी तक ठीक नहीं किया जा रहा है फटे हुए वाल्व के ऊपर पत्थर रखकर सिर्फ खानापूर्ति विभाग के द्वारा कर दी गई है व्यापारियों ने कहा एक और नगर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं जल संस्थान के द्वारा इस प्रकार से हजारों लीटर पानी की बर्बादी करी जा रही है।

उन्होंने जल संस्थान से जल्द वाल्व ठीक कर पानी की बर्बादी रोकने की मांग करी है व्यापारियों ने पानी की बर्बादी को जल संस्थान की घोर लापरवाही बताया है वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने फोन वार्ता में जानकारी देते हुए बताया मामला उनके संज्ञान में आ चुका है जल्द वाल्व को ठीक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं वाल्व को जल्द ठीक कर दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment