45 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार
कोटद्वार में पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोहों के तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.प्रोपर्टी डीलिंग के नाम पर एक व्यक्ति से 45 लाख की ठगी की. व्यक्ति ने जिसकी सूचना कोटद्वार ठाणे में दी.जिसके बाद मामला एसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे के संज्ञान में आया और एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर साईबर पुलिस जांच में जुट गई.
बता दे कि दो महीने पहले कोटद्वार निवासी ज्ञानेंद्र अग्रवाल द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था किसी ने फर्जी प्रदीप सिंह बनकर ओर नकली दस्तावेज बनाकर उनके साथ 45 लाख रुपये की ठगी की है,ओर फरार हो गए.जिसके बाद साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई.मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे गिरोह के तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश कर दिया गया है।
इस दौरान एसएसपी स्वेता चौबे ने कहा कि इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकियों को पकड़ने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है।