कांग्रेस की आपसी गुटबाजी खत्म करने के लिए केंद्रीय नेता को राज्य की ओर रुक
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में चल रही आपसी गुटबाजी और बड़े नेताओं के एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी को समाप्त करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया को देहरादून भेजा है। पीएल पुनिया ने कांग्रेस के 40 वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सभी से कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेताओं से मुलाकात की और उत्तराखंड के हालातों पर चर्चा की। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों को गिनाया जिसको लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आपसी गुटबाजी और बयानबाजी को लेकर सामंजस्य बिठाने की कवायद जरूर की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बड़े नेताओं के बयान बाजी से कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हो रहा था। ऐसे में पीएल पुनिया ने सभी नेताओं से बातचीत की है और सब को एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही।