कई जिंदगियों को बचाने के लिए डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, चालक की सूझबूझ के लिए दून पुलिस ने किया सम्मानित

Advertisements

कई जिंदगियों को बचाने के लिए डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, चालक की सूझबूझ के लिए दून पुलिस ने किया सम्मानित

अज़हर मलिक

आज के समय में वैसे तो दरियादिली कम ही देखने को मिलती है। आज का युग अपने आप में इतना मगन हो चुका है कि उसे किसी से कोई लेना देना नहीं है। खासकर कि तब जब किसी अन्य व्यक्ति को आपकी जरूरत महसूस होती है उस समय कुछ लोग इंसानियत को ताक पर रखकर किसी की मदद करने से भी गुरेज करते है। लेकिन कई लोगों के अंदर आज भी इंसानियत जगी हुई है। जो सबसे पहले अपने इंसानियत का फर्ज अदा करने में अधिक विश्वास रखता है फिर चाहे उसे अपनी जान की को ही ताक पर क्यों न रखना पड़े। ऐसा ही कुछ मामला उस समय देखने को मिला जब रिक्शा लोडर चालक और दो पहिया वाहन चालक की जान पर बन आई थी। उस समय ट्रक चालक ने अपनी सूझबूझ से रिक्शा चालक और दोपहिया वाहन चालक की जान हथेली पर लेकर बचाई।

Advertisements

 

 

बता दे की आईएसबीटी से सहारनपुर चौक की ओर आ रहे ट्रक संख्या HR63B-2054 के बगल से गुजर रहे रिक्शा लोडर तथा दुपहिया वाहन चालक आपस में अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ रहे थे। जिस पर ट्रक संख्या HR63B-2054 के चालक मोनू द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए रिक्शा लोडर एवं दुपहिया वाहन चालक को बचाने के प्रयास में अपने ट्रक को डिवाईडर पर चढा दिया जिससे रिक्शा लोडर एवं दुपहिया वाहन के दोनों चालकों की जान बच सकी। साथ आसपास के लोगों जिनके इस दुर्घटना से खतरा बना रहा था वे लोग भी सुरक्षित बचे । यदि उक्त ट्रक चालक अपना नियन्त्रण खो देता तो रिक्शा लोडर एवं दुपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ वहां पर मौजूद अन्य व्यक्तियों की भी सड़क दुर्घटना का खतरा हो सकता था।

 

उक्त सड़क दुर्घटना में वहां पर मौजूद आसिफ पुत्र मौ अफजाल एवं सन्नी पुत्र श्री नरेन्द्र द्वारा तत्परता दिखाते हुए यातायात को सुचारु कराने में अपना अमूल्य सहयोग दिया तथा ट्रक के अन्दर लदा सामान जो ट्रक पलटने के कारण मार्ग पर बिखर गया था उनको स्थानीय लोगों की मदद में हटवाने में त्वरित कार्यवाही की गयी जिस सम्बन्ध में श्री दलीप सिंह कुंवर, IPS वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अक्षय कोंडे, IPS एस॰पी॰ ट्रैफ़िक देहरादून द्वारा उक्त व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *