मां दुध्याड़ी देवी मेला में शिरकत करने पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र स्थित गोनगढ़ पट्टी की प्रसिद्ध आराध्य देवी मां दुध्याड़ी मंदिर में आयोजित 9 दिवसीय महाकुंभ मेले में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा आज मेले में प्रतिभाग किया गया। मंत्री जी द्वारा माँ दुध्याड़ी देवी की डोली से आर्शीवाद भी लिया गया। मंत्री द्वारा इस मौके पर माँ दुध्याड़ी देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए सभी तरह के फण्ड दिये जाने की बात कही गई।
विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा मंत्री का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत 11 मोटर मार्ग लागत धनराशि कुल 399.84 लाख के नव निर्माण की मांग रखी गई, जिस पर मा. कैबिनेट मंत्री जी ने कहा कि विधायक जी द्वारा जब-जब सड़कों की मांग की गई, सड़के निर्मित होती रही हैं, सड़कों का निर्माण किया आवश्यक है।