महाविद्यालय नरेंद्रनगर में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन
युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने के मकसद से भारतीय प्रबंधन संस्थान एवं उद्योग निदेशालय के सहयोग से महाविद्यालय नरेंद्रनगर के वाणिज्य- प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में कॉलेज के कम्युनिटी हॉल में 2 दिवसीय स्टार्ट-अप बूट कैंप का आयोजन किया गया,
इस 2 दिवसीय बूट कैंप में भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम काशीपुर के कुणाल गांगुली, जिला उद्योग के महाप्रबंधक महेश प्रकाश, प्रो० वैभव भमोरिया व प्रो० मृदुल माहेश्वरी आदि विषय विशेषज्ञों ने कैंप में मौजूद युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करते हुए बताया कि स्टार्टअप का मकसद नए विचारों को मूर्त रूप देते हुए,रोजगार के क्षेत्र में अपने पैरों पर खड़े होते हुए, औरौं के लिए भी रोजगार पैदा करना है,
उम्मीद जताई गयी कि लक्ष्य हासिल करने को युवा मन में ठान लें तो वे ना सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे, बल्कि औरों को भी रोजगार देने में सक्षम हो सकेंगे।
बूट कैंप में आए युवाओं ने उत्साह और दिलचस्पी के साथ विशेषज्ञ वक्ताओं के विचारों को सुना और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने की बात कही।