देहरादून में कोरोना से दो लोगों की मौत, 26 मरीजो में कोरोना की हुई पुष्टि
सोमवार को देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है जबकि 26 नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है.. दून अस्पताल में रविवार रात को निजी अस्पताल से भर्ती कराई गई 54 वर्षीय महिला की सोमवार सुबह मौत हो गई।
वही दून अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक महिला को सारकोईडोसिस नामक गंभीर बीमारी थी, वह शॉक में भी थी। एक निजी अस्पताल से रविवार देर रात यहां भर्ती कराया गया। सुबह उनकी मौत हो गई। कोरोना से 20 दिन के भीतर दून अस्पताल में तीन मौत हो चुकी है। उधर, सहारनपुर के रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीज की ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई।
व्यक्ति पहले से ही फेफड़े की बीमारी से पीड़ित था। उसे शनिवार को भर्ती कराया गया था। सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 30 मरीज मिले हैं। विभाग के मुताबिक इनमें 26 मरीज अकेले देहरादून के हैं। हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी व चमोली जिले में एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं।