जुडिशरी की अगुवाई में आगामी 18 जून से शूरू होगा वृहद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
Swachhta Abhiyan : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं में शुमार स्वच्छ भारत अभियान को जुडिशरी ने नई रफ्तार देने का मन बना दिया है,
इसी कड़ी में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश के जिला व तहसील न्यायालयों की अगुवाई में श्रमदान करते हुए,स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा,
इसी कड़ी में नरेन्द्रनगर शहर व आसपास के क्षेत्रों में आगामी 18 जून को सुबह 8बजे से बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, निरंतर स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ भी ली जाएगी, यह निर्णय यहां नरेन्द्रनगर के न्यायिक मजिस्ट्रेट शंभूनाथ सिंह सेठवाल की अध्यक्षता में कोर्ट परिसर में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट शंभूनाथ सिंह सेठवाल का मानना था कि बिगड़ते पर्यावरण के हालातों को देखते हुए स्वच्छता अभियान को एक चुनौती के रूप में, ठीक उसी तरह लेना पड़ेगा,जिस तरह मनुष्य अपने दैनिक क्रियाकलापों में अपने शरीर और कपड़ों की निरंतर साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहता है।
साफ-सफाई अभियान के लिए तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है
बैठक में तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल, खंड विकास अधिकारी श्रुति वत्स, थाना अध्यक्ष नदीम अतहर, एडवोकेट प्रमोद नेगी, विकास उनियाल, सफाई सार्जेंट विजय कुमार, पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रीतम सिंह नेगी आदि मौजूद थे,
बैठक में न्यायिक/अधिकारी/कर्मचारी, अधिवक्ता गण, तहसील व पुलिस प्रशासन की टीमें,खंड विकास कार्यालय , नगर पालिका नरेन्द्रनगर के कर्मी आदि उपस्थित रहे।