केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल दुग्ध संघ का किया निरीक्षण
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि.लालकुआँ के प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल दुग्ध संघ में 74 वर्षो में पहली बार 61 करोड़ 76 लाख की लागत से 1.50 लाख लीटर दैनिक क्षमता का अत्याधुनिक डेरी प्लांट निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया जिसके पश्चात उन्होंने डेरी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए केन्द्र सरकार के सहयोग से स्थापित दुग्ध एवं डेरी विकास कार्यो की जानकारी ली।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार के स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत दुग्ध का अत्याधुनिक प्लांट स्थापित होने जा रहा है जिसमे पहली किस्त के रूप में धनराशि भी प्राप्त हो गई है जिसका कार्य जल्द शुरू किया जायेगा।
वही नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं दुग्ध विकास मंत्री और नैनीताल सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री के सहयोग से एक बड़ी धनराशि नैनीताल दुग्ध संघ परिसर में अत्याधुनिक प्लांट स्थापित करने के लिये प्राप्त हुई है जिसका जल्द शिलान्यास कराये जाने के लिये मुख्यमंत्री और दुग्ध विकास मंत्री व सांसद के कर कमलों से किया जाना है जिसका कार्य जनवरी माह में शुरू कर दिया जायेगा ।