भाजपा नेता की बेटी की शादी मुस्लिम युवक के ऐलान से भाजपाइयों में घमासान
Uttarakhand News : उत्तराखंड में एक बार फिर शादी को लेकर धमासान देखने को मिल रहा हे और ये धमासान दो अलग अलग समुदाय के लड़का और लड़की को लेकर है उत्तराखंड भाजपा नेता यशपाल की पुत्री की शादी को लेकर घमासान हुआ है
कुछ भाजपाई यशपाल की पुत्री के विवाह का विरोध कर रहे है तो कुछ लोगों ने शादी रोकने की धमकी देने से भी नहीं चूक रहे है जबकि यशपाल ने अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए यह शादी स्वीकार कर ली है पालिकाध्यक्ष यशपाल ने बताया की उनके बच्चों को अपना फैसला लेने का पूरा अधिकार है
विस्तार से जाने पूरा मामला
भाजपा के पालिकाध्यक्ष यशपाल की बेटी की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और और इस स्टोरी में तरह तरह की लोग टिप्पड़ियां भी देते दिखाई दे रहे है कई लोग दो प्यार करने वालो को धर्म के चश्मे से भी देख रहे है एक मुस्लिम युवक के साथ यशपाल की बेटी का शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
जब इस पुरे मामले पर पत्रकारों ने पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम से वार्ता की तो यशपल ने बताया कि यह पारिवारिक मामला है। यशपाल ने बताया की इस तरह का मामला ऐसा नहीं है की जब पहली बार ऐसा मामला सामने आया हो शादी बच्चों की खुशी के लिए की जा रही है । कहा कि इस मामले को तूल दिया जाना ठीक नहीं है।
कहा कि उन्हें अभी शादी को लेकर न कोई धमकी मिली है और ना ही उन्होने पुलिस में कोई तहरीर दी है। और बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में बेनाम की बेटी का शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है उसमें उनकी बेटी मोनिका की शादी अमेठी निवासी रईस अहमद के बेटे मोनिस से आगामी 28 मई को तय हुई वायरल हो रही है।
इस पुरे मामले पे पुलिस भी एक्टिव दिखाई दे रही है और पुरे मामले पर पुलिस ने लगातार निगाहे बनाई हुई हे पौड़ी जिले के पुलिस मुखिया का कहना है की क़ानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाही की जाएगी
भाजपाइयों के बीच तनाव का माहौल
यशपाल की बेटी की शादी मुस्लिम समुदाय के लड़के की बात ने भाजपा के बीच तनाव का माहौल बना दिया है कुछ भाजपाई खुलकर यशपाल के खिलाफ मुखर हो चुके है भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता इस बात को पार्टी फोरम पर रखने की बात कर रहे है तो वही दूसरी और पार्टी के ही लोग इस शादी को निजी मामला बता रहे है