गुजरात में पुल हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार हुई सतर्क
उत्तराखंड के जर्जर हो चुके पुलों को किया जाएगा चिन्हित
जल्द पुराने पुलों को ध्वस्त कर बनाए जाएंगे नए पुल
धामी सरकार प्रदेश में पुराने और जर्जर हो चुके पुलों को बदलेगी
उनकी जगह अधिक क्षमता वाले पुलों का निर्माण किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश में ऐसे 436 पुराने पुल चिन्हित कर लिए हैं।
इनमें से अधिकांश पुल राज्य के पर्वतीय जिलों में हैं।
इनमें सबसे अधिक 207 पुल स्टेट हाईवे पर हैं।