uttarakhand haldwani: देवेंद्र यादव ने साधा भाजपा पर निशाना बोले अब है कांग्रेस की बारी
uttarakhand haldwani : हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस पार्टी congress party के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव Devendra Yadav ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Uttar Pradesh Thakurdwara अज्ञात कार ने मारी बाइक को टक्कर मासूम सहित दंपत्ति घायल
मीडिया Media से वार्ता करते हुए उन्होंने बागेश्वर Bageshwar उपचुनाव को लेकर कहा कि आज मे जिस तरह से बेरोजगारी Unemployment महंगाई Dearness बढ़ तथा भ्रष्टाचार Corruption बढ रहा है। महिलाओं में हो रहे अत्याचार और जिस तरह से लोकतंत्र Democracy की हत्या हो रही है इस सब से प्रदेश की जनता त्रस्त है । इसी बीच बागेश्वर का उपचुनाव सामने आया है हमको पूरा विश्वास है कि बागेश्वर में बेहतर निर्णय कांग्रेस के पक्ष में आयेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को चुना था लेकिन उत्तराखंड में जो माहौल बना हुआ है उसके खिलाफ हमारे पार्टी के विधायक जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतरकर इस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते आ रहे हैं और आने वाले 2024 में प्रदेश में एक नया माहौल देखने को मिलेगा पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या’ विधायक सुमित हृदेश , विधायक भुवन कापड़ी आदि मौजूद रहे।