Uttarakhand भारतीय चित्र साधना Film Festival

Advertisements

Uttarakhand भारतीय चित्र साधना Film Festival

आज भारतीय चित्र साधना द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि 5 वां चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल, 23-2-2024से 25-2-2024 तक 3दिन का रहेंगा यहां फेस्टिवल(Festival) पंचकुला, चंडीगढ़ ( हरियाणा ) में होने जा रहा है। विश्व संवाद केंद्र पर चित्र भारतीय फिल्म महोत्सव 2024 के पोस्टर का विमोचन भी किया गया फिल्म महोत्सव के लिए फिल्मों की एंट्री 1 सितंबर से 30 नवंबर तक ली जाएगी प्रतिभागी चार श्रेणियों में अपनी एंट्री भेज सकते हैं जिसमें बाल फिल्म डॉक्यूमेंट्री Short Film और कैंपस फिल्म निर्धारित की गई है इस फिल्म उत्सवों में प्रतिभाग करने के लिए 8 विषय निर्धारित किए गए हैं जिन को ध्यान में रखकर फिल्मकार अपनी फिल्म भेज सकते है जैसे महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत ,जनजाति समाज, ग्रामीण विकास ,एवं वासुदेव कुटुंबकम यहां विषय रहेंगे। जीतने वाले विजेताओं को ₹1000000 का पुरस्कार निर्धारित किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिमी Uttar Pradesh और Uttarakhand के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि भारतीय चित्र साधना की दृष्टि है कि भारत समग्र मानवता को बढ़ावा देने वाली फिल्मों के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी राष्ट्र की भूमिका में हो। साथ ही भारतीय सिनेमा (Cinema) का सौंदर्य वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित हो। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करना ही इस फिल्मोत्सव का उद्देश्य है ।

Advertisements

Leave a Comment