Advertisements
अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद उत्तराखण्ड हुआ हाई अलर्ट
खबर लक्सर से है जहां यूपी में माफिया सरगना अशरफ व अतीक हत्याकांड के बाद हरिद्वार देहात में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हरिद्वार जनपद की सीमाएं यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर जैसे जनपदों से लगती हैं लिहाजा सीमाओं पर जहां कड़ी चौकसी बरती जा रही है वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी की तैनाती कर दी गई है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं लिहाजा सोशल मीडिया और अफवाहों को लेकर खुफिया विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। जिले में यूपी की ओर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार कांबिंग कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है।
Advertisements