Uttrakhand : सास बहू के झगड़े से ग्रामीण हुए परेशान पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जैसे तैसे सुलझा मामला
उत्तराखण्ड : डोईवाला केशवपुरी में सास बहू का झगड़ा मौहल्लै वासियों के लिए सर दर्द बन गया हैं। तो वही कई बार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा भी है लेकिन सास द्वारा बहू पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने से मामला पुलिस के लिए भी सर दर्द बन गया है।
मंगलवार की देर रात एक बार फिर बहू द्वारा सास-ससुर व पति के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई।राजीव नगर निवासी शकुंतला देवी का कहना है कि उनकी बहू द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है, जबकि उन्होंने बेटे और बहू को घर से बेदखल किया हुआ है पर बहू घर छोड़ने को फिर भी तैयार नहीं है और घर पर रहकर ही गाली गलौज और मार पिट करती है जबकि शकुंतला देवी के पति बीमार है जिस कारण वह विवश् है ।