Uttrakhand Dehradun big news –उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बीएलओ के लिए एक अब एक काम से छुट्टी दे दी गई है और जिस ख़बर से बीएलओ में खुशी का माहौल बना हुआ है बीएलओ और जनगणना में डयूटी नहीं लगेगी। और साथ ही अब प्रदेश के शिक्षक अब गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह छात्र हित में है, इस मसले पर शासन की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा पर अवगत कराया
उत्तराखंड के बेसिक, जूनियर हाईस्कूल Junior High School और माध्यमिक के शिक्षक पिछले काफी समय से गैर शैक्षणिक academic कार्यों से मुक्त रखने की मांग करते आ रहे हैं।
उन्हें पूर्व में विभाग Department की ओर से इसका आश्वासन मिलता रहा है, लेकिन चुनाव में उनकी बीएलओ ड्यूटी लगा दी जाती है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान के मुताविक शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों academic tasks से मुक्त रखने पर विभागीय मंत्री की ओर से सहमति जताई गई है।
वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा, स्कूलों में छात्र-छात्राओं students की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए किसी भी शिक्षक से गैर शैक्षणिक काम नहीं कराया जाएगा। उनकी वीएलओ और जनगणना में भी डयूटी नहीं लगाई जाएगी।