क्या होगा जब डीजी हेल्थ को ही नहीं है उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भरोसा, प्राइवेट अस्पताल पर हो रहे निर्भर
उत्तराखंड के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा जब सूबे की डीजी हेल्थ शैलजा भट्ट सरकारी अस्पतालों पर भरोसा न करके प्राइवेट अस्पताल पर अपना इलाज कराना जाना किफायती समझ रहे है। बता दें कि बीते दिनों स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट एक हादसे का शिकार हो गई। उन्हें किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उनका इलाज मसूरी में एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उधर इस खबर के तूल पकड़ते ही उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर तमाम सवाल खड़े हो गए है। निजी अस्पताल में स्वास्थ्य महानिदेशिका के इलाज कराए जाने को लेकर कांग्रेस और आप पार्टी में सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया है। जहां आप उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक को सरकारी अस्पतालों में भरोसा नहीं रहने का आरोप उनपर मंड रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि शैलजा भट्ट अपना इलाज सरकारी अस्पताल में कराने की बजाय निजी अस्पताल में करवा रही है ये सरकारी अस्पतालों की पोल खोलने के लिए काफी है ।