कब आएगी स्कूल बस, कुछ इस अंदाज में बस का इंतजार कर रहे doggy

Advertisements

कब आएगी स्कूल बस, कुछ इस अंदाज में बस का इंतजार कर रहे doggy

बच्चों को स्कूल जाते हुए तो आपने अक्सर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी कुत्तों को स्कूल जाते हुए देखा है। इतना ही नहीं कुछ doggy तो स्कूल जाने के लिए रेडी होकर स्कूल बस का भी wait कर रहे है। बता दें कि इंटरनेट की दुनिया में आपने कुत्तों के बहुत सारे cute वीडियो देखें होंगे लेकिन एक वीडियो ऐसी भी है जिसमें doggy स्कूल बैग टांगकर दरवाजे के बाहर बैठे हुए है। कुत्तों का स्कूल बैग लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पालतू कुत्तों का एक ग्रुप अपने घर की गैलरी में स्कूल बस का इंतजार कर रहे है। ट्विटर पर Buitengebieden नाम के एक व्यक्ति ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कुत्ते स्कूल बस का इंतजार कर रहे है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे doggy कंधों पर bag और कपड़े पहनें है। कुत्तों के गले में पीले रंग का बंधना भी बांधा गया है। ये cute doggy स्कूल बस का इंतजार कर रहे है और इस वीडियो को 2.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। अब तक वीडियो को 83000 से अधिक लाइक्स भी मिल चुके है जबकि 6500 से अधिक यूजर्स ने पोस्ट को रिट्वीट भी किया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *