हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र की घटना
खेत के पास खाई में मिले युवक– युवती के कंकाल
सिडकुल थाना क्षेत्र के डेसों चौक के पास खेत के नजदीक खाई में मिले दोनों कंकाल
घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी
दोनों कंकालों की नही हो पाई शिनाख्त
पुलिस के अनुसार जहां कंकाल मिले हैं वहां पेड़ पर दो फंदे भी लटके मिले
एक फंदे में युवती के सिर के बाल लिपटे मिले
पुलिस ने दोनों कंकालों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 10:00 बजे एक सब्जी वाले ने सूचना दी कि डैसों चौक के पास खेत के निकट खाई में दो नर कंकाल दिखे
सूचना मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे