रंजिशन घर में घुसकर गर्भवती विवाहिता को मारपीट कर उसका गर्भ गिराने की शिकायत मुख्यमंत्री से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा भूमि विवाद में दबंगो ने घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ मारपीटकर उसका गर्भ गिरा दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर दबंगो से हमसाज़ होने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम ढकिया पीरू निवासी हासमी जंहा पत्नी स्व मोहम्मद हनीफ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि गांव के कुछ दबंग लोग उससे जमीन को लेकर रंजिश रखते हैं। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते 12 मई को उक्त लोग उसके घर में घुस आए और उसे तथा उसकी पुत्र वधु के साथ छेड़छाड़ करते हुए बुरी तरह मारा । शिकायत में कहा गया है कि मारपीट में उसकी पुत्र वधू का ढाई माह का गर्भ गिर गया और उसे तभी से रक्तस्राव हो रहा है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि इस दौरान हमलावरों ने उसके व उसकी पुत्रवधू के कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में उक्त सभी लोगो पर मुकदमा दर्ज कर उन्पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।