घर पर दिखाने के बहाने ले जाए गए लाखो के जेवर नही किये वापस,पीड़ित व्यापारी ने दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर पर दिखाने के बहाने ले जाये गए लाखों रुपए के जेवर काफी समय बाद भी वापस नहीं किये जाने पर आभूषण विक्रेता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।
नगर के मोहल्ला सेफियान निवासी और आभूषण विक्रेता तस्लीम पुत्र मोहम्मद इमरान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि लगभग 9 माह पहले उसके रिश्तेदार काशीपुर निवासी पति पत्नी उसकी दुकान पर आए और शादी के लिए सोने का रानी हार व कानो की बालियां दिखाने के लिए कहा। दुकानदार का कहना है कि उसने 6 तोला वजनी रानी हार व एक तोले की बालियां उन्हें दिखाई।उक्त लोगो ने आभूषणों को अपने घर ले जाकर घर के अन्य सदस्यों को दिखाने की बात कही और अगले दिन आने का भरोसा दिलाया तथा उक्त जेवर को ले गए।आरोप है कि इसके बाद वह नही आये और बार बार कहने के बाद भी टाल मटोल और बहाने बाज़ी करते रहे। आभूषण विक्रेता का कहना है कि अब तक उक्त दंपत्ति ने न तो उसके आभूषण वापस किए हैं और न ही उसकी कीमत अदा कर रहे हैं। दुकानदार का ये भी आरोप है कि अपने आभूषण वापस करने की बात पर उक्त आरोपियों द्वारा हरियावाला में पढ़ रहे उसके पुत्र का अपहरण करने की भी धमकियां दी जा रही हैं। आभूषण विक्रेता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।