नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
Advertisements

नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

Nainital News : प्रदेश में पर्यटन सीजन में हिल स्टेशनों में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या आम हो गई है। मसूरी हो या नैनीताल सभी हिल स्टेशनों का एक जैसा हाल है। वीकेंड आने पर तो प्रदेश के हिल स्टेशनों पर दिनभर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती हैं। इसी बीच नैनीताल हाईकोर्ट (High Court) ने नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या पर तल्ख टिप्पणी की है।
नैनीताल हाईकोर्ट ने पर्यटन सीजन के में लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने को स्वतः संज्ञान लेती जनहित याचिका पर सुनवाई की।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर जाम की इस समस्या को जल्द ही नहीं सुलझाया गया तो नैनीताल के हालात भी जोशीमठ की तरह हो सकते हैं। हाईकोर्ट ने इस पर सख्त रूख अपनाते हुए कहा है कि प्रशासन ने ट्रैफिक मैनेजमेंट (Traffic Management) को नजरअंदाज करके रखा है। इसी कारण अव्यवस्था हो रही है। यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *