Advertisements

चोरों पर रामनगर पुलिस का चाबुक 

 सलीम अहमद साहिल

रामनगर पुलिस इनदिनों चोरों पर अपना जमकर चाबुक चला रही है। चोर जब चोरी करते हैं तो ये भूल जाते हैं कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं और गुनाह करने का आजम जेल की काल कोठरी होती है। रामनगर चोरपानी कालोनी में चोरी करते वक्त चोर ये भूल गए थे कि वो चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रामनगर पुलिस से ज्यादा दिन आंख मिचौली नही खेल पायगे।

Advertisements

 

आपको बता दे कि बीते दिनों डॉ अनुपम शुक्ला पुत्र इंद्रजीत शुक्ला निवासी जोशी कॉलोनी चोरपानी रामनगर के घर में हुई चोरी का शीघ्र खुलासा करने हेतु कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौधरी कॉलोनी रामनगर से फरमान अली पुत्र मंसूर हुसैन निवासी फौजी कॉलोनी एवं मोहम्मद इसरार पुत्र नन्हे थाना नागफनी मुरादाबाद को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी किए गए.

 

 

 

एक आदत पीली धातु मंगलसूत्र एक जोड़ी पुनीत धातु के झुमके एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स नगद ₹10000 तथा घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा को बरामद करते हुए दोनों चोरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाही की है इन चोरों के गुनाह का रास्ता जेल की काल कोठरी के अंदर जाकर खत्म हो गया पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज न्याल, उप निरीक्षक जोगा सिंह, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद, कांस्टेबल विपिन शर्मा, कांस्टेबल मनजीत सेंगर, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!