17 करोड़ के इंजेक्शन लगने से ही बचेगी बच्चे के जान

Advertisements

17 करोड़ के इंजेक्शन लगने से ही बचेगी बच्चे के जान

वह कहते हैं ना आजमाइशे सिर्फ उन लोगों की होती है जो आजमाइश के लायक ही नहीं होते जी हां अक्सर आपने देखा होगा कि परेशानियां उन्हीं के घर पर आती हैं जो उन परेशानियों से लड़ने के लिए सक्षम नहीं होते ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आया है जहां 10 महीने के एक मासूम बच्चे को गंभीर बीमारी लग गई जिस की जान बचाने के लिए लगभग 17 करोड का खर्चा है जी हां आपने सही सुना 17 करोड़ के इंजेक्शन से ही गांव खजूरी वाला नागल जिला सहारनपुर के रहने बाला 10 महीने का बच्चा भूदेव की जान बच सकती हैं वह भी इन 4 महीनों के भीतर ही यानी 14 महीने के अंदर अंदर भूदेव नाम के मासूम बच्चे को इंजेक्शन लगना ही है, वरना वह मासूम बच्चा हमारे बीच नहीं रहेगा, वही बच्चे की गंभीर स्थिति को देखकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो दूसरी और परिवार वाले लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं इसी बीच फरिश्ता बनकर पहुंचे उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश कुमार ने परिवार को आर्थिक मदद लगाने की बात कही दूसरी ओर विधायक उमेश कुमार ने कहां की सरकार से भी अपील करूंगा मैं देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी से भी अपील करूंगा उस बच्चे का सहयोग करें हमारी कोशिश है उनके लिए वह रकम जुटाई जा सके इस बच्चे की जान को बचाया जा सके एक इंजेक्शन जिसकी कीमत 17 करोड बताई जा रही है इस बच्चे की जान उस इंजेक्शन के लगने से ही बच सकती है, मराल आप सभी को इस जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए आगे बढ़ना चाहिए और आर्थिक रूप से सभी को बच्चे की मदद करनी चाहिए ताकि इस बच्चे का परिवार आबाद रहे

 

Advertisements

 

 

 

एक परिवार के सामने अपने छोटे से बच्चे को बचाने के लिए गहरा संकट आ गया है डॉक्टरों के द्वारा उस परिवार को साफ निर्देशित किया गया है कि अगर इस बच्चे को बचाना है तो इसको 17 करोड़ का इंजेक्शन लगवाना होगा। जो बाहर विदेश से आएगा खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले इस परिवार के सामने इस टाइम संकट की घड़ी है और इस संकट की घड़ी में वह सहारनपुर से खानपुर विधायक उमेश कुमार के पास मदद के लिए पहुंचे विधायक ने भी उनको निराश नहीं किया और उनकी मदद के लिए हर संभव भरोसा दिलाया गया है फेसबुक से लेकर अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा इस बच्चे की मदद की जाए जिस चाहिए।

इस छोटे बच्चे के परिजनों का कहना है हम लोग खजूर वाला गांव के रहने वाले हैं जो सहारनपुर जिले में पड़ता है आज हम लोग खानपुर विधायक उमेश शर्मा के पास अपने बच्चे के विषय में आए हैं हमारा बच्चा गंभीर रूप से बीमार है और इसको इलाज की सख्त जरूरत है लेकिन इसके इलाज में आने वाला खर्चा बहुत ज्यादा है इसलिए हम लोग मदद के लिए यहां पर आए थे और हमें आश्वासन दिया है कि आप लोगों की मदद की जाएगी अगर जल्द से जल्द इस बच्चे को वह इंजेक्शन नहीं लगा जो विदेश से आना है। और जिसकी लागत 17 करोड़ बताई जा रही है तो यह बच्चा जी नहीं पाएगा और अगर समय पर इंजेक्शन नहीं लगा तो यह बच्चा कुछ महीनों का ही मेहमान है उन लोगों ने कहा हमें सब लोग मदद कर रहे हैं

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा यह बच्चा भूदेव 10 महीने का है 14 महीने की उसकी जान और बची है अगर 14 महीने में उसको यह इंजेक्शन नहीं दिया गया तो उसकी जान चली जाएगी हमारे द्वारा लोगों से अपील की गई है और मैं

 

सरकार से भी अपील करूंगा और मैं देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी से भी अपील करूंगा उस बच्चे का सहयोग करें हमारी कोशिश है उनके लिए वह रकम जुटाई जा सके इस बच्चे की जान को बचाया जा सके एक इंजेक्शन जिसकी कीमत 17 करोड बताई जा रही है इस बच्चे की जान उस इंजेक्शन के लगने से ही बच सकती है

 

 

Advertisements

Leave a Comment