बरसात का मौसम सर पर मंडरा रही है मौत, कई शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई Thakurdwara
यामीन विकट
Thakurdwara news : बरसात का मौसम हैं सर पर मौत मंडरा रही हैं जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र का तो यही हाल है क्योंकि यहां बिजली के खंभे जर्जर हालत में है, और कई शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी शिकायतों की सुध नहीं ले रहे शायद जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं,
आप को बता दें की नगर के वार्ड नंबर 12, मोहल्ला बंजारान बाल्मिकि बस्ती के सामने,हादसे को न्योता देता हुआ ये बिजली का खम्बा
बिजली विभाग के अधिकारियो से कई बार शिकायत करने के बाद भी ठीक नही किया जा सका है। मोहल्ला वासियों का कहना है कि विधुत विभाग की नींद नहीं खुल रही है और विभाग को शायद किसी हादसे का इंतजार है। उधर इस गिराऊ खम्भे को लेकर शोसल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है और इस खम्भे को लेकर लोग तरह तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। अब देखना है कि विधुत विभाग पर इन सब बातों का कोई असर होता है या नहीं।
