शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया शारिरिक शोषण, और बिना बताए चला गया सऊदी, युवती ने दी पुलिस को तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती का योन शोषण करने और बाद में बिना बताए आरोपी युवक के सऊदी अरब चले जाने की शिकायत पीड़ित युवती द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि ग्राम पीपली के रहने वाले एक युवक का उसके घर पर आना जाना था। इसी बीच उस युवक ने युवती को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में ले लिया और उसके साथ शादी करने का वायदा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है कि ये सिलसिला लगातार तीन साल तक चलता रहा और वह पति पत्नी की तरह रहते रहे । युवती का कहना है कि इस दौरान उसके कई जगह से रिश्ते भी आये लेकिन उक्त युवक ने उसके साथ शादी करने की बात कहते हुए उसका रिश्ता कंही भी नही होने दिया। युवती का आरोप है कि अब युवक उसे बिना बताए और उसके साथ शादी किये बिना सऊदी अरब चला गया है वँहा से उसने उसे वीडियो व आडियो काल भी की थी लेकिन अब उसके घर वाले युवती के साथ शादी करने से इंकार कर रहे हैं। युवती ने कोतवाली पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।