Uttrakhand Kashipur : उत्तराखंड के काशीपुर में एक बार फिर कांग्रेसी भाजपा पर हमलावर हो चुके हैं, काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी पर कांग्रेसी मुक्ता सिंह जमकर प्रहार किया और क्षेत्र की दुर्दशा पर जिम्मेदार ठहराया आपको बता देंगे काशीपुर की नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के बादहाल है
पानी की पाइपलाइन लगाने के नाम पर नगर निगम की सड़कों का खुदान हुआ पाइपलाइन बिछने के बाद भी सड़कों हाल पूरे है कहीं गहरे गड्ढे हैं तो कहीं सड़के धसने लगी है। लोगों का सड़कों पर चलना दुबर हो चुका है, सफाई के नाम पर जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं
प्रदेश में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है नगर क्षेत्र में गंदगी के अंबार देखे जा सकते है लेकिन शेयर की इस दोपहर हालत के लिए न तो निगम प्रशासन को कोई फिक्र ना किसी जनप्रतिनिधि को चिंता है काशीपुर इन हालातों से जनता बेहद नाराज़ हैं उधर इस बदहाल स्थिति को विपक्ष स्थानीय प्रशासन को और सरकार को ज़िम्मेदार बता रहे हैं।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मुक्त सिंह का कहना है लोगों को झूठे सपने दिखाकर उनके वोट मांग कर जीत हासिल करने वाली काशीपुर की मेयर उषा चौधरी ने शहर का बुरा हाल कर दिया नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सड़क छोटी बड़ी सड़कों के हाल बहुत ज्यादा बुरे हैं,
जगह जगह दासी हुई सड़के दिखेंगे गड्ढे देखेंगे जगह-जगह पूरे के अंबार है सफाई के नाम पर नगर निगम बुरी तरह फेल है, स्कूलों के पास अमृत मावशी पड़े रहते हैं
आए दिन दुर्घटनाओं का सबक बनती है लेकिन मेयर साहिबा को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता। काशीपुर कुंडेश्वरी रोड पर स्थित स्कूल के पास लोग मृत्यु हमेशा फेक रहे हैं जिसकी जानकारी में मेयर साहिबा को है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनल पर बाउंड्री वॉल करने का वादा करने वाली मेयर को अब अपने बादा याद नहीं