National Nutrition Week 2023: जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में लोगों की स्वास्थ्य और लोगों को जागरूक करने के लिए 1 सितंबर में जारी राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर काशीपुर पार्षद नौशाद की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
इस कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य और बच्चो के लिए मां दूध के सर्वोत्तम आहार की जानकारी देते हुए बताया कि 6 माह के बच्चों तक के लिए मां दूध कितना जरूरी हैं। साथ ही 6 महीने के बाद बच्चे को क्या-क्या पोषाहार जैसे दाल चावल खिचड़ी दलिया और पौष्टिक के युक्त भोजन आदि खिलाना चाहिए ही नहीं इस कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इस अभियान में एक-एक कर कर लोगों ने हस्ताक्षर किए और अपने और अपने अपने शरीर को स्वस्थ और बच्चों के पोषण के लिए शपथ ली और स्वच्छ साफ सुथरा भोजन खाने का निर्णय लिया साथी लाभार्थियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी बाटी गई
मीडिया से बात करते हुए अनुसार पार्षद ने बताया कि देश में एक सितंबर से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत हो जाती है। सितंबर के पहले सप्ताह में भारत में पोषण सप्ताह के रूप में मनाते हैं, जो 7 सितंबर तक जारी रहता है। इस दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जाता है और पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में बताया जाता है। तो उसी क्रम में हमारे द्वारा भी एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। और लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि शिशु के लिए मां का दूध कितना जरूरी है, और बच्चों को बीमारियों से दूर रखने के लिए पौष्टिक आहार कितने जरूरी हैं लोगों को जानकारी दी साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी लाभार्थियों को दी गई साथ ही

भारत में सेहत को लेकर जागरूकता का अभाव होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से ज्यादा रोगियों का आंकड़ा है। बीमारियों के बढ़ने की एक वजह बिगड़ी जीवनशैली और गलत खानपान भी है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पौष्टिक आहार के सेवन की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है, ताकि शरीर में पोषण की पूर्ति को बढ़ावा दिया जा सके।

National Nutrition Week 2023 किसने की पोषण दिवस मनाने की शुरुआत
इस दिन को मनाने का विचार सबसे पहले अमेरिकन डायटेटिक्स एसोसिएशन को आया। उन्होंने सबसे पहले पोषण दिवस मनाना शुरू किया। बाद में इस एसोसिएशन का नाम न्यूट्रिशन और डाइट साइंस एकेडमी रखा गया

National Nutrition Week 2023 राष्ट्रीय पोषण दिवस का इतिहास
राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाने की नींव मार्च 1975 में रखी गई। शुरुआत में इसे एक हफ्ते मनाते थे, लेकिन बाद में 1980 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह एक हफ्ते की बजाय एक महीने मनाया जाने लगा। भारत सरकार ने 1982 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह को मनाने में कुछ बदलाव किए और सितंबर महीने के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाने का फैसला लिया। इसके बाद से हर साल सितंबर महीने में 1 से 7 सितंबर तक पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा
National Nutrition Week 2023 कैसे मनाए राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
भारत सरकार का महिला और बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य और पोषण बोर्ड द्वारा हर साल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया जाता है। पोषण सप्ताह के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है और जागरूकता फैलाई जाती है।
National Nutrition Week 2023 राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की थीम
भारत में हर साल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाने के लिए भारत सरकार एक विशेष थीम तय करती है। थीम स्वास्थ्य के मद्देनजर रखी जाती है और हेल्थ को लेकर पोषण को बढ़ावा देने के लिए यह दिन मनाया जाता है
