यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका परिषद ने अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर 25 किलो पॉलिथीन जब्त की है जबकि 12 हज़ार रुपये का जुर्माना भी वसूला है। शनिवार को अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य के नेतृत्व में नगर में सिंगल यूज़ पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
इस दौरान नगर के अनेक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में अलग अलग स्थानों से लगभग 25 किलो पॉलिथीन जब्त की गई है तथा अलग अलग जुर्माने में 12 हज़ार रुपये की धनराशि वसूली गई है। नगर पालिका द्वारा जनमानस से अपील की गई है कि वह जूट का थैला या कपड़े का थैला इस्तेमाल करें। इस दौरान अधिशासी के साथ चंचल कुमार,राजेश कुमार, राकेश हमराही,देवेंद्र नागपाल,राजकुमार, आकेश,हफ़ीज़ वसीम आदि मौजूद रहे।