फ्री में दिखाया वर्दी पहनकर दंगल राहगीरों इस दंगल का बना लिया वीडियो और वायरल कर दिया

Advertisements
फ्री में दिखाया वर्दी पहनकर दंगल राहगीरों इस दंगल का बना लिया वीडियो और वायरल कर दिया

जालौन : आपको अगर दंगल देखने का शौक है तो  आप टिकट लेकर शो देखने जाते होंगे, लेकिन पैसे देकर जो दंगल आप देखते हो यकीनन आपको जो हम वीडियो दिखाने जा रहे हैं उससे ज्यादा मजा आएगा अगर आपने फ्री कभी दंगल देखा होगा तो सड़कों पर सरे आम जनता या फिर मनचलों, चोर,  झपट्टामारो  और भी  अपराधिक श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों का दंगल देखा होगा ,जिनको जमकर पब्लिक पीट रही होगी या फिर आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी आम पब्लिक को ही सड़कों पर लड़ते हुए देखा होगा अक्सर आपने आते जाते हुए सड़कों पर लड़ते हुए आम जनता को ही देखा होगा,लेकिन इन दिनों जो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है उसको देखकर लोग जमकर वर्दी पहने दोनों पर टिप्पणियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं, सड़क किनारे वर्दी पहने सिपाही और  होमगार्ड का दंगल का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया, सारे आम वर्दी की फजीहत कराने वाला यह वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का बताया जा रहा है, जिसके हम पुष्टि नहीं करते कि वीडियो कब की है जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में वर्दी पहन कर ड्यूटी करने वाले  पुलिस विभाग की डायल 112 पीआरवी पर सिपाही धर्मवीर सिंह के साथ होमगार्ड सुनील कुमार ड्यूटी पर थे । बताया जा रहा है  दोनों के बीच शराब पीने के दौरान आपसी बोला वाली हो गई और यह बोला वाली इस मुकाम पर पहुंच गई कि दोनों एक दूसरे को मारने के लिए उतारू हो गए सरेआम लोगों को बिना टिकट मारपीट का दंगल यह दोनों वर्दी पहन कर दिखा रहे थे अपनी इज्जत की तो परवाह की ही नहीं लेकिन जिसकी शान और इज्जत की खातिर पुलिसकर्मी मरने मिटने को तैयार हो जाता

, उसकी भी इज्जत की सरेआम नीलामी करते हुए सिपाही और होमगार्ड दिखाई दिए वहां इकट्ठा लोगों ने पहले तो इस जंगल का जमकर मज़ा लिया, और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी वायरल वीडियो सोमवार की बताई जा रही है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मामला पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंच गया , मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए  पुलिस विभाग की किरकिरी वर्दी की फजीहत कराने वाले सिपाही को सस्पेंड करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी को जांच सौंप दी,और होमगार्ड के खिलाफ कमांडेंट को लिखकर भेज दिया है। जल्द ही इनके ऊपर उचित कार्रवाई की बात कही

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *