यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है
लगभग एक माह पूर्व ठाकुरद्वारा करनपुर मार्ग स्थित एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव निवासी विशाल पुत्र रवि उर्फ रविया के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री के जबरन अपहरण कर ले जाने, तथा पूछताछ करने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद दुष्कर्म आदि धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को उसका चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।